नई दिल्ली. मुस्लिमों के त्योहार बकरीद पर एक मुस्लिम स्टैंडअप कॉमेडियन ने सब्जी पर बैन लगाने की मांग की है। अपनी मांग के सपोर्ट में बेंगलुरु के रहने वाले फलाह फैजल नाम के आर्टिस्ट ने Change.org पर पिटीशन साइन करने का कैंपेन लॉन्च किया है। इसके पीछे तर्क दिया गया है कि पौधों में भी जान होती है। बता दें कि मुंबई में पिछले दिनों जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व के मौके पर मीट पर बैन लगा दिया गया था। महाराष्ट्र के बाद राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में भी इस पर्व के दौरान मीट पर बैन लगा दिया गया था।
फैजल का क्या कहना है?
फैजल का कहना है, ''पैगंबर अपने बेटे का त्याग करने के लिए तैयार थे। मुझे उम्मीद है कि हम एक दिन के लिए सब्जी खाना छोड़ ही सकते हैं। वैसे भी हाल में कई रिपोर्ट में यह साबित हुआ है कि सब्जियों में खतरनाक कीटनाशक मिल रहे हैं।'' फैजल का कहना है कि वेजेटेरियन एक दिन बिना सब्जी खाए रह सकते हैं। मुस्लिम तो एक महीने तक रमजान में उपवास रह लेते हैं। इसके साथ ही फैजल ने एक ऑप्शन भी दिया है। उनके मुताबिक, ''एक ऑप्शन यह हो सकता है कि देश में सभी भले ही किसी भी धर्म के मानने वाले हों, इस साल बकरीद के मौके पर मटन-बिरयानी खाएं। मैं अपना खाना लोगों के साथ शेयर करने के लिए तैयार हूं।'' फैजल के पिटीशन को अभी तक 500 लोगों ने सपोर्ट किया है।
फैजल का कहना है, ''पैगंबर अपने बेटे का त्याग करने के लिए तैयार थे। मुझे उम्मीद है कि हम एक दिन के लिए सब्जी खाना छोड़ ही सकते हैं। वैसे भी हाल में कई रिपोर्ट में यह साबित हुआ है कि सब्जियों में खतरनाक कीटनाशक मिल रहे हैं।'' फैजल का कहना है कि वेजेटेरियन एक दिन बिना सब्जी खाए रह सकते हैं। मुस्लिम तो एक महीने तक रमजान में उपवास रह लेते हैं। इसके साथ ही फैजल ने एक ऑप्शन भी दिया है। उनके मुताबिक, ''एक ऑप्शन यह हो सकता है कि देश में सभी भले ही किसी भी धर्म के मानने वाले हों, इस साल बकरीद के मौके पर मटन-बिरयानी खाएं। मैं अपना खाना लोगों के साथ शेयर करने के लिए तैयार हूं।'' फैजल के पिटीशन को अभी तक 500 लोगों ने सपोर्ट किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment