Hot News
Loading...

100GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, ये फीचर्स भी हैं हाईटेक....

गैजेट डेस्क: नेक्स्टबिट (Nextbit) मोबाइल कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन रॉबिन पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये उसका फ्लैगशिप फोन है, जिसमें यूजर के लिए स्टोरेज समस्या को ध्यान में रखते हुए क्लाउड स्पेस दिया गया है। इस स्मार्टफोन को किकस्टार्टर कैंपेन के जरिए सेल किया जा रहा है।
कंपनी अपने सभी रॉबिन यूजर्स को 100GB का प्राइवेट स्टोरेज बॉक्स देगी। जब भी रॉबिन स्मार्टफोन चार्जर और वाई-फाई नेटवर्क के कनेक्ट होगा तो डिवाइस आपके लोकल डाटा को क्लाउड पर स्टोर कर देगा। इस तरह से स्मार्टफोन की लोकल स्टोरेज में फिर से स्पेस हो जाएगा।

नेक्स्टबिट रॉबिन के फीचर्स :
कंपनी का ये स्मार्टफोन 5.2 इंच स्क्रीन के साथ आएगा। जो फुल HD (1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले क्वालिटी देती है। इसमें क्वालकॉम का 2GHz हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दी गई है। ये स्मार्टफोन 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। हालांकि, इसमें मेमोरी बढ़ाने के लिए स्लॉट नहीं दिया गया है। ये स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

TECH GUIDE: प्रचलित टेक टर्म्स और उनके मतलब

नेक्स्टबिट रॉबिन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। डिवाइस में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। ये सिंगल सिम स्मार्टफोन 4G (LTE) टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इसके साथ, इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ के ऑप्शन दिए है।

नेक्स्टबिट रॉबिन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। हालांकि, कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि ये वर्जन कौन सा होगा। इस स्मार्टफोन का बूटलोडर भी अनलॉक है, यानी यूजर अपनी मनमुताबिक कस्टमाइज्ड रोम भी इस पर अपलोड कर सकता है। इसमें 2680mAh की बैटरी है, लेकिन इसके बैकअप के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह मिंट और मिडनाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि कंपन ने 500,000 डॉलर का फंडिंग गोल रखा है। अगर कंपनी प्री-ऑर्डर बुकिंग से इतनी राशि नहीं जुटा पाती है तो हैंडसेट डेवलप नहीं किया जाएगा और बुकिंग करवाने वालों को पैसे लौटा दिए जाएंगे। पहले 1,000 लोग इस स्मार्टफोन को $299 करीब 19,800 रुपए में और अगले 30 दिन तक $349 करीब 23,100 रुपए बुक करा सकते हैं।

Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment