Hot News
Loading...

Lenovo ने Transparent Display वाले स्मार्टफोन से पर्दा उठाया

Lenovo ने पिछले हफ्ते अपने ऑनलाइन ब्रैंड (जूक) Zuk को लांच करते हुए इस ब्रैंड का पहला स्मार्टफोन Zuk Z1 चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जिसकी खासियत, इसका पारदर्शी डिस्प्ले है। 

चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट Weibo पर Z1 के लांच इवेंट की कुछ इमेजेस पोस्ट हुई, इनमें इस मूल डिवाइस के स्क्रीन पर कोई फ्रेम नहीं नजर आ रहा और इसका डिस्प्ले एक शीशे की तरह पारदर्शी है। यह मूल फोन परंपरागत स्मार्टफोन के लगभग सभी फंक्शन परफॉर्म कर सकता है जैसे- इमेजेस को दिखाना, फोन- कॉल्स करना, म्युजिक बजाना और इत्यादि और इस डिवाइस में एंड्रायड जैसा इंटरफेस फीचर है। 

यद्दपि अभी तक Zuk के इस prototype स्मार्टफोन के पारदर्शी डिस्प्ले के बारे में किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है, बस डिस्प्ले पर एक लड़की की तस्वीर दिख रही है, जो हाइ पिक्सल डेंसिटी की ओर संकेत करती है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि क्योंकि यह एक prototype स्मार्टफोन है, इसलिए अभी इसे मार्केट में नहीं देखा जा सकता, कम से कम अगले साल तक तो नहीं देखा जा सकता। साथ ही पारदर्शी डिस्प्ले बनाने वाली टेक्नोलॉजी, अभी फिलहाल हर जगह उपलब्ध नहीं है। Gizmo China द्वारा इस prototype पर से सबसे पहले पर्दा उठाया गया। 

लेनोवो ने अपने Zuk ब्रैंड के प्रोटोटाइप स्मार्टफोन की पारदर्शी डिस्प्ले के साथ पहली झलक दिखाकर सीधे Samsung और LG जैसे कंपनियों से प्रतिस्पर्धा की है। ये दोनों कंपनियां भी पहले foldable Youm displays, ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले और बिना फ्रेम डिस्प्ले (bezel-less displays)वाले प्रोटोटाइप स्मार्टफोन पेश कर चुकी हैं।

Zuk ने पिछले हफ्ते ही चाइना में Z1, नामक अपना पहला स्मार्टफोन, CNY 1,799 (करीब 18,250 रुपये) की कीमत के साथ लांच किया था। लेनोवो के इस नए ‘ओनली ऑनलाइन’ ब्रैंड का लक्ष्य चाइना में उभरे हुए Xiaomi से टक्कर लेना है।

Zuk Z1में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले है और फ्रंट पैनल में होम बटन उपलब्ध है। ध्यान दें कि Z1 स्मार्टफोन में उपलब्ध होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी काम करेगा। इस डिवाइस 2.5GHZ Qualcomm Snapdragon 801 प्रोसेसर 3GB का रैम और Adreno 330 GPU के साथ है, डुअल नैनो-सिम कार्ड को सपोर्ट करने वाली यह डिवाइस एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप (Android 5.1.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है, इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। इस हैंडसेट की बैटरी 4100mAh की है। 

लेनोवो ने अभी फिलहाल अपने online-only स्मार्टफोन ब्रैंड को चीन के बाहर लांच करने की योजना के विषय में कुछ नहीं बताया है।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment