Hot News
Loading...

माइक्रोमैक्स ने लांच किया Canvas Knight का 4G वैरिएंट


माइक्रोमैक्स ने दूसरी पीढ़ी का अपना पॉपुलर स्मार्टफोन Canvas Knight लांच कर दिया है, जिसमें 4G सपोर्ट दिया गया है। माइक्रोमैक्स ने Canvas Knight 2 नाम से इसे लांच किया है जो एंड्रायड 5.0 लाॅलीपाॅप आॅप्रेटिंगस सिस्टम पर चलता है।

फोन में 5 इंच की 720p एमोेलेड डिस्प्ले दी गई है जिसके साथ गोरिल्ला ग्लास 3 का साथ भी मिलेगा। फोन में 13MP का रियर कैमरा LED फ्लैश और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Canvas Knight 2 1.5GHz आॅक्टा कोर 64 बिट स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर चलता है जिसमें 2GB रैम दी गई है। इंटरनल स्टोरेज के बारे में जानकारी नहीं दी गई है मगर फोन में 32GB तक की एसडी कार्ड स्टोरेज का साथ मिलेगा। Canvas Knight 2 10 जून से उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 16,299 रुपए है।

इस ऐप की मदद से एक साथ 200 लोगों से करें फ्री में बात

Key features: Micromax Canvas Knight 2


  1. ड्यूल सिम 4G इनेबल्ड 
  2. 1.5GHz आॅक्टा कोर 64 बिट क्वालकाम स्नैपड्रैगन 615, 2GB DDR3 रैम
  3. ग्लास और मेटल बाॅडी के साथ दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 3 का साथ
  4. 5 इंच की HD डिस्प्ले
  5. एंड्रायड 5.0 लाॅलीपाॅप
  6. 32GB एसडी कार्ड स्टोरेज
  7. 13MP रियर कैमरा सोनी IMX214 CMOS सेंसर के साथ LARGAN 5P लैंस, 5MP फ्रंट कैमरा 
  8. कीमत 16,299 रुपए
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment