मशहूर मैसेजिंग ऐप LINE ने अलग से एक नया ऐप 'Popcorn buzz' लांच कर दिया है। इस ऐप की मदद से एक साथ 200 लोगों से बात की जा सकती है। यह ग्रुप काॅल ऐप (Popcorn buzz) सिर्फ एंड्रायड ओएस पर ही उपलब्ध है।
कंपनी का कहना है कि यह ऐप उन प्रोफेशनल्स यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगा जो बिजनेस की जरूरतों के चलते ग्रुप कॉल करते हैं या चैट करते हैं।
Popcorn buzz ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर ऐप को इंस्टाॅल कर सकते हैं। एक बार ऐप इंस्टाॅल होने के बाद यूजर इनवाइट भेज सकते हैं। अगर दूसरे यूजर के पास भी एंड्रायड स्मार्टफोन है तो LINE ऐप से किसी को भी इनवाइट किया जा सकता है। इस ऐप की मदद से यूजर 200 लोगों का ग्रुप तैयार कर सकते हैं और सभी से एक साथ बात कर सकते हैं।
कंपनी जल्द ही इस ऐप को आईफोन में लांच करने की तैयारी में है। यहीं नहीं इसके साथ ही कंपनी इस ऐप में और भी फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिससे लाइन समूहों के साथ इंटरकनेक्टिविटी कर ग्रुप वीडियो चैट भी की जा सके।
Blogger Comment
Facebook Comment