मुश्किल भरे वक्त में अगर सही सलाह मिल जाए, तो परेशानियां काफी कम हो सकती हैं। इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आपको अपने मन में उठ रही जिज्ञासा या सवालों के जवाब मिल सकते हैं।
लीगल, हेल्थ, प्रॉपर्टी, बिजनेस, एजुकेशन, कॅरियर, ब्यूटी, पैरेंटिंग, फैशन, फूड, लाइफस्टाइल, गैजेट्स, फाइनेंशियल मैटर्स, ऑटोमोबाइल या फिर रिलेशनशिप से जुड़े तमाम सवालों के जवाब आपको इन वेबसाइट पर मिल सकते हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट www. adviceadda. com इन दिनों काफी चर्चा में है।
इसके मॉडरेटर विवेक सत्यमित्रम का दावा है कि यह भारत का पहला एडवाइस पोर्टल है। इस पोर्टल पर आपकी पहचान का खुलासा किए बिना विभिन्न मामलों के एक्सपर्ट की सलाह निशुल्क दी जाती है।
लीगल, हेल्थ, प्रॉपर्टी, बिजनेस, एजुकेशन, कॅरियर, ब्यूटी, पैरेंटिंग, फैशन, फूड, लाइफस्टाइल, गैजेट्स, फाइनेंशियल मैटर्स, ऑटोमोबाइल या फिर रिलेशनशिप से जुड़े तमाम सवालों के जवाब आपको इन वेबसाइट पर मिल सकते हैं। ऐसी ही एक वेबसाइट www. adviceadda. com इन दिनों काफी चर्चा में है।
इसके मॉडरेटर विवेक सत्यमित्रम का दावा है कि यह भारत का पहला एडवाइस पोर्टल है। इस पोर्टल पर आपकी पहचान का खुलासा किए बिना विभिन्न मामलों के एक्सपर्ट की सलाह निशुल्क दी जाती है।
कुछ ऑनलाइन एडवाइजर
बहुत से लोग अपने सवालों या परेशानियों का जवाब 'गूगल सर्च' या फिर 'याहू आन्सर्स' पर भी ढूंढते हैं। इंटरनेट पर 'याहू आन्सर्स' जैसे प्लेटफॉर्म किसी फोरम की तरह होते हैं, जहां लोग अपना सवाल पूछते हैं और उस फोरम पर संबंधित विषय पर जानकारी रखने वाले विभिन्न लोग उसका जवाब देते हैं।
यहां पर यह जरूरी नहीं है कि जवाब देने वाला संबंधित विषय का अधिकृत जानकार हो। ऐसे में प्रश्न वाले व्यक्ति को ही खुद तय करना होता है कि कौन सा जवाब उसके लिए उपयुक्त है।
हमारे देश में करीब 20 करोड़ युवा इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं, जिनके मन में कई सारे सवाल हैं, जो वो सभी के साथ साझा नहीं करना चाहते। भारत में हर साल लाखों लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं। इनमें ज्यादातर मामले ऐसे युवाओं से जुड़े होते हैं, जो अपनी समस्याओं को सामाजिक दबाव के कारण दूसरों के साथ साझा करने में हिचकिचाते हैं। लेकिन तेजी से बदलती इस दुनिया में अब तकनीक के सहारे ऐसे प्रयोग सामने आ रहे हैं, जो इन मामलों में मददगार साबित हो रहे है।
ऑनलाइन पोर्टल के जरिए इस तरह की समस्याओं के समाधान की कोशिश को विवेक एक सामाजिक पहल मानते हैं। ये ऑनलाइन पोर्टल्स इन युवाओं के हमराज बनकर उन्हें ढांढस बंधाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यहां दर्जनों विशेषज्ञ हमेशा आपकी परेशानी को हल करने के लिए तैयार रहते हैं। इन वेबसाइट्स पर आमतौर पर 24 से 48 घंटे में जवाब मिल जाता है। ऑनलाइन एडवाइस के लिए भारत में पहले से ही कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, मगर वो 'एडवाइस अड्डा' की तरह सभी विषयों की बजाय किसी खास विषय पर ही सलाह देते हैं। इनमें कुछ पोर्टल निशुल्क हैं, तो कुछ पोर्टल ऐसे भी हैं जिस पर सलाह के लिए शुल्क लिया जाता है।
www.icliniq.com
www.onlinemedicaladvisor.com
www.legalserviceindia.com
www.arthayantra.com
www.onlyloveastrology.com
www.bestastrologysolution.com
pediatricianonline.weebly.com
यहां पर यह जरूरी नहीं है कि जवाब देने वाला संबंधित विषय का अधिकृत जानकार हो। ऐसे में प्रश्न वाले व्यक्ति को ही खुद तय करना होता है कि कौन सा जवाब उसके लिए उपयुक्त है।
हमारे देश में करीब 20 करोड़ युवा इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं, जिनके मन में कई सारे सवाल हैं, जो वो सभी के साथ साझा नहीं करना चाहते। भारत में हर साल लाखों लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं। इनमें ज्यादातर मामले ऐसे युवाओं से जुड़े होते हैं, जो अपनी समस्याओं को सामाजिक दबाव के कारण दूसरों के साथ साझा करने में हिचकिचाते हैं। लेकिन तेजी से बदलती इस दुनिया में अब तकनीक के सहारे ऐसे प्रयोग सामने आ रहे हैं, जो इन मामलों में मददगार साबित हो रहे है।
ऑनलाइन पोर्टल के जरिए इस तरह की समस्याओं के समाधान की कोशिश को विवेक एक सामाजिक पहल मानते हैं। ये ऑनलाइन पोर्टल्स इन युवाओं के हमराज बनकर उन्हें ढांढस बंधाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यहां दर्जनों विशेषज्ञ हमेशा आपकी परेशानी को हल करने के लिए तैयार रहते हैं। इन वेबसाइट्स पर आमतौर पर 24 से 48 घंटे में जवाब मिल जाता है। ऑनलाइन एडवाइस के लिए भारत में पहले से ही कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, मगर वो 'एडवाइस अड्डा' की तरह सभी विषयों की बजाय किसी खास विषय पर ही सलाह देते हैं। इनमें कुछ पोर्टल निशुल्क हैं, तो कुछ पोर्टल ऐसे भी हैं जिस पर सलाह के लिए शुल्क लिया जाता है।
www.icliniq.com
www.onlinemedicaladvisor.com
www.legalserviceindia.com
www.arthayantra.com
www.onlyloveastrology.com
www.bestastrologysolution.com
pediatricianonline.weebly.com
Blogger Comment
Facebook Comment