मुंबई :अक्सर विवादों में रहने वाली ट्विटर क्वीन पूनम पांडे ने हाल ही में एक ऐसा शो ठुकराया जिसे विवादों का बाप कहा जा रहा है। दरअसल पूनम पांडे ने एआईबी शो को करने से मना कर दिया है।
इस शो की चारों ओर चर्चा हो रही है। सलमान से लेकर आमिर तक इस शो की बुराई करने में लगे हैं। ऐसे में पूनम ने इस शो को करने का प्रस्ताव क्यों ठुकराया? खबरों की मानें तो विवादों से घिरे रहने वाली पूनम पांडे का नाम 'एआईबी नॉकआउट' के आयोजकों को सबसे पहले दिमाग में आया। तन्मय भट्ट और गुरसिमरन खांबा ने पूनम को यह सोचकर ऑफर दिया कि झट से पूनम हां कहेंगी, लेकिन पूनम ने ना कह कर उन्हें जोर का झटका दे दिया।
भले ही पूनम बोल्ड बयान और ट्विटर पर अपनी हॉट फोटोस के जरिए फैंस को लुभाती हैं, लेकिन उन्होंने यह कह कर इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया कि वे ऐसे किसी भी शो का हिस्सा नहीं बन सकती जिसमें महिलाओं की बेइज्जती की जाती हो।
Blogger Comment
Facebook Comment