नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ प्रेमी जोड़ों की अशलीलता देखी गई। वैसे वैलेंटाइन डे से किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए लेकिन युवाओं ने जिस तरह से अश्लील बना डाला है वह काफी शर्मनाक है। देशभर के शहरों में स्थित पार्कों में इस दिन जोड़ी अश्लील हरकत दिखते हैं। लखनऊ में शहर के बड़े पार्क कुछ इस तरह की गतिविधियों में व्यस्त पाए गए। पार्क इस तहर के प्रेमी जोड़ों से भरे रहे जो आमतौर पर प्यार को इसी तरह से सेलिब्रेट करते हैं।
वैलेंटाइन डे पर हाल ही में अतिरिक्त सर्तकता दिखती है। कुछ हिंदूवादी संगठनों के अलावा पुलिस भी इन जगहों पर सख्त परहा होता है। शायद यही सीख इन प्रेमी जोड़ों ने पिछली बरस हासिल की थी। वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले न तो पुलिस का कड़ा पहरा था और न ही किसी संगठन के कार्यकर्ता का डर। तो इन प्रेमी युगलों ने वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए जो कुछ बन पड़ा वह किया।
Blogger Comment
Facebook Comment