मुंबई: टीवी से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस मधुरिमा तुली आजकल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रही हैं। फिल्म 'बेबी' की एक्ट्रेस मधुरिमा तुली आजकल समुद्र किनारे बीच पर पंच और किक्स की प्रैक्टिस करती दिख जाती हैं। मधुरिमा ने कहा कि ये तकनीक उन्हें अपनी सुरक्षा करने की ताकत भी देती है।
एक्ट्रेस ने कहा, 'इस तकनीक के जरिए मैं खुद की सुरक्षा करने और दुश्मन के हमले से खुद को बचाने में समर्थ रहूंगी। मैं हमला कर सकती हूं, दबोच सकती हूं और हथियारों से भी निपट सकती हूं। महिलाओं के खिलाफ हो रहे भयानक अपराधों को देखते हुए हमें खुद हमलावरों से निपटने में सक्षम होना चाहिए।'
मधुरिमा एक एक्सपर्ट की निगरानी में ट्रेनिंग ले रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने कराटे और कुंग फू शुरू किया है और ये मेरी पूरी बॉडी और कार्डियो का ख्याल रखता है।इसलिए मैं जिन जाना बिलकुल नहीं छोड़ती।' बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मधुरिमा कई ऐड्स कर चुकी हैं और टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में भी अहम किरदार में थी।
Blogger Comment
Facebook Comment