वाराणसी. बीजेपी
सांसद आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में विवादास्पद बयान दिया
है. आदित्यनाथ ने कहा है कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के
समय ज्ञानवापी मस्जिद मुंह चिढ़ाता है. आदित्यनाथ के मुताबिक, अगर मौलाना
नहीं मानें तो हर मस्जिद में नंदी, गौरी और गणेश को विराजमान कर दिया
जाएगा. रविवार को विश्व हिंदू परिषद के 50वीं वर्षगांठ पर भारत माता मंदिर
में आयोजित हिंदू महासम्मेलन में आदित्यनाथ ने कहा, "अब हिंदुओं को आगे आना
होगा."
योगी
आदित्यनाथ ने कहा, मक्का में गैर मुस्लिम नहीं जा सकता है. वेटिकन सिटी
में गैर ईसाई नहीं जा सकता है. हमारे यहां हर कोई आ सकता है. वेटिकन सिटी
मदर टेरेसा को संत घोषित करता है, लेकिन विदेशी भारतीय संतों को हेय दृष्टि
से देखते हैं. मुसलमानों और मौलानाओं को विदेशों में पाकी कहा जाता है, जो
एक गाली की तरह है. आईएसआई संगठन को भी पाकी चला रहे हैं. संत समाज और
हिंदू अब खड़ा हो रहा है, कराची और इस्लामाबाद में भी इनको जगह नहीं मिलेगी.
योगी
आदित्यनाथ ने कहा कि टीपू सुल्तान के वंशज हैदराबाद में रिक्शा चलाते मिले
हैं तो बहादुर शाह जफर के परिजन बंगाल में दूसरों के घर जाकर बर्तन साफ कर
रहे हैं. एमआईएम चीफ असउद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि
ऐसे लोग भी बर्तन साफ करते दिखेंगे. आदित्यनाथ ने कहा, मौलानाओं को समझाओ
कि 1971 में 95 हजार पाकिस्तानी अपनी महिलाओं के साथ गिड़गिड़ा रहे थे.
हिंदुओं को न छेड़ें नहीं तो वही दिन दोबारा आ जाएगा.
सांसद
आदित्यनाथ ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर भी हमला बोला. बीते दिनों
ओबामा द्वारा भारत में धार्मिक असहिष्णुता बढ़ने के बयान पर आदित्यनाथ ने
कहा कि भारत नहीं, बल्कि अमेरिका हिंसक है. भारत को ओबामा के सर्टिफिकेट की
आवश्यकता नहीं है.
Blogger Comment
Facebook Comment