कानपुर. राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों में उर्जा का संचार करने और संगठन के
कार्यकर्ताओं के साथ गहन मंथन और मनन करने के लिये संघ प्रमुख मोहन भागवत
14 फरवरी को यहां आ रहे हैं. भागवत 15 फरवरी को करीब 20 हजार संघ
कार्यकर्ताओं को रेलवे ग्राउंड पर संबोधित करेंगे. वह 18 फरवरी तक यहां
रहेंगे. विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय सचिव अवध बिहारी मिश्र ने आज बताया
कि संघ प्रमुख के कार्यक्रम को हरी झंडी मिल गयी है.
वह
14 फरवरी को शहर में आएंगे और 18 फरवरी तक शहर में रहेंगे. शहर के बाहरी
इलाके मंधना में संघ प्रमुख के लिये विशेष शिविर लगेगा जहां वह केवल संघ के
वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं तथा संघ के आनुषांगिक संगठनों विश्व
हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मजदूर संघ आदि के पदाधिकारियों के साथ तीन दिन तक
गहन विचार विमर्श करेंगे. यह तीन दिन आम कार्यकर्ताओं के लिये नहीं होंगे.
15 फरवरी को साकेतनगर स्थित रेलवे स्टेडियम में संघ के पूर्ण गणवेश धारी
करीब 20 से 25 हजार कार्यकर्ताओं को वह संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम दोपहर
एक बजे शुरु होगा.
यह
कार्यक्रम केवल संघ के गणवेशधारियों के लिये ही खुला है इसमें आम जनता को
प्रवेश नहीं मिलेगा . चूंकि इसमें इतने अधिक संघ कार्यकर्ता एक समय में एक
जगह पर होंगे इस लिये इस बाबत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर
दिया है. इस उदबोधन कार्यक्रम के लिये एक विशाल मंच तैयार किया जा रहा है
तथा संघ कार्यकर्ताओं के बैठने के लिये मैदान को समतल और ठीक किया जा रहा
है और सभी तैयारियां युध्द स्तर पर चल रही हैं.
Blogger Comment
Facebook Comment