नई दिल्ली: कांग्रेस यूपी चुनाव के लिए रणनीति बना रही है, पूरा जोर यूपी में खोई हुई प्रतिष्ठा पाने पर है, लेकिन चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस को करारा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं.
बेनी पहले भी समाजवादी पार्टी में थे लेकिन मुलायम सिंह से झगड़ा करके 2009 के आम चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गये थे. कांग्रेस की जीत के बाद बेनी को मंत्री भी बनाया गया था.
बेनी ने कहा, “मैं सफोकेशन में था, इस समय मेरे पास कोई काम नहीं था. राहुल-सोनिया का आभार उन्होंने मुझे सम्मान दिया, लेकिन कांग्रेसी कल्चर में मैं अपने को एडजेस्ट नहीं कर पा रहा था. चुनाव में खुद को अखिलेश के विरोध के लिये किसी भी स्थिति में तैयार नहीं हूं.”
कई बार सांसद रह चुके बेनी प्रसाद वर्मा अपने विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं, वो पीएम नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह यादव के लिए कई बार विवादित बयान दे चुके हैं.
पाला बदल का कारण कुर्मी वोट बैंक!
जानकारों की माने तो बेनी प्रसाद वर्मा को सपा मे लाने का मुख्य कारण कुर्मी वोट है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है. इसका एक बड़ा कारण कुर्मी वोट बैंक भी है.
जिस तरह से बिहार में नीतीश कुमार ने कुर्मी वोट बैंक को अपने पक्ष में कर लिया, ऐसा ही कुछ मुलायम सिंह यादव की पार्टी उत्तर प्रदेश में करना चाहती है. इसके अलावा पार्टी किसी एक ब्राहम्ण चेहरे को भी राज्यसभा का टिकट दे सकती है.
पुराने समाजवादी नेता हैं बेनी
बेनी संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर पहली बार 1974 में बारांबकी के दरियाबाद से विधानसभा चुनाव लड़े और जीते. मुलायम सिंह यादव के साथ चौधरी चरण सिंह के संरक्षण में अपनी पहचान मजबूत और जुझारू नेता के रूप में बनाई. संयुक्त मोर्चा सरकार में मुलायम सिंह रक्षा मंत्री बने और बेनी प्रसाद वर्मा संचार मंत्री थे. बाद में मुलायम सिंह यादव के साथ दूरी बन गई. 2007 में सपा से अलग होकर समाजवादी क्रांति दल नामक पार्टी बनाई.
बेनी संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर पहली बार 1974 में बारांबकी के दरियाबाद से विधानसभा चुनाव लड़े और जीते. मुलायम सिंह यादव के साथ चौधरी चरण सिंह के संरक्षण में अपनी पहचान मजबूत और जुझारू नेता के रूप में बनाई. संयुक्त मोर्चा सरकार में मुलायम सिंह रक्षा मंत्री बने और बेनी प्रसाद वर्मा संचार मंत्री थे. बाद में मुलायम सिंह यादव के साथ दूरी बन गई. 2007 में सपा से अलग होकर समाजवादी क्रांति दल नामक पार्टी बनाई.
Blogger Comment
Facebook Comment