नई दिल्ली: अयोध्या में बजरंग दल के सेल्फ डिफेंस कैंप में टोपी में युवकों को आतंकियों के तौर पर दिखाने का आरोप लगा है. कैंप का ये वीडियो पिछले हफ्ते का है.
आग के घेरे से कूदते बच्चे, बंदूक ताने नारे लगाते युवा. कुछ ऐसी ही तस्वीरें यूपी के अयोध्या ये आई हैं. अयोघध्या में पिछले हफ्ते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई.
ट्रेनिंग के दौरान आतंकवादी को टोपी पहने दिखाने दिखाया गया है जिसे मारकर बजरंग दल के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. राइफल लेकर आतंकियों से लड़ने की ट्रेनिंग को बजंरग दल आत्मरक्षा की ट्रेनिंग बता रहा है. कांग्रेस ने इस प्रतिक्रिया देते हुए इस तरह के कैंप पर तुरंत बेन लगाने की मांग की है.
आपको बता दें यूपी में अगले साल चुनाव हैं और उससे पहले बजरंग दल की योजना पांच जून को सुल्तानपुर, पीलीभीत, नोएडा और फतेहपुर में ऐसे ही कैंप लगाने की है. इससे पहले साल 2002 में भी बजरंग दल ने अयोध्या में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी.
Blogger Comment
Facebook Comment