Hot News
Loading...

FORBES: 100 रिचेस्ट इंडियन्स में फ्लिपकार्ट के सचिन और बिन्नी बंसल की एंट्री

मुंबई. फोर्ब्स की बुधवार रात जारी ‘इंडियाज़ 100 रिचेस्ट पीपल’ लिस्ट में फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स बिन्नी और सचिन बंसल ने पहली बार जगह बनाई है। दोनों 86वीं पोजिशन पर हैं। उनकी नेट वर्थ 1.3 बिलियन डॉलर (करीब 8582 करोड़ रुपए) है। यही नहीं, टॉप-100 अमीरों की लिस्ट में सबसे यंग कॉरपोरेट्स भी बिन्नी (32 साल) और सचिन बंसल (34 साल) हैं। वहीं, मुकेश अंबानी लगातार नौवीं बार भारत के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं।
 
फोर्ब्स की लिस्ट में इस बार शामिल नए नाम

ग्रुपनेट वर्थफोर्ब्स की लिस्ट में पोजिशन
बिन्नी और सचिन बंसलफ्लिपकार्ट के फाउंडर्स1.3 अरब डॉलर86
राकेश गंगवालइंडिगो एयरलाइन्स के को-फाउंडर1.6 अरब डॉलर70
 
ये हैं भारत के टॉप-10 अमीर..

फोर्ब्स की लिस्ट में पोजिशननेट वर्थग्रुप
मुकेश अंबानी0118.9 अरब डॉलररिलायंस इंडस्ट्रीज
दिलीप संघवी0218 अरब डॉलरसन फार्मा
अजीम प्रेमजी0315.9 अरब डॉलरविप्रो
हिंदुजा ब्रदर्स0414.8 अरब डॉलरहिंदुजा ग्रुप
पल्लोनजी मिस्त्री0514.7 अरब डॉलरटाटा
शिव नाडर0612.9 अरब डॉलरएचसीएल
गोदरेज फैमिली0711.4 अरब डॉलरगोदरेज
लक्ष्मी मित्तल0811.2 अरब डॉलरआर्सेलर मित्तल
सायरस पूनावाला097.9 अरब डॉलरसीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
कुमार मंगलम बिड़ला107.8 अरब डॉलरआदित्य बिड़ला ग्रुप
 
फोर्ब्स की लिस्ट में और क्या है खास?
>20 कॉरपोरेट्स फार्मा और हेल्थ सेक्टर से।
> बिन्नी (32 साल) और सचिन बंसल (34 साल) 100 अमीरों की लिस्ट में सबसे यंग।
>सबसे उम्रदराज वृजमोहन लाल मुंजाल (92 साल)।
>60 अमीर ऐसे जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा।
>19 अमीर ऐसे जिनकी उम्र 50-59 के बीच।
>6 शख्सियतें रियल एस्टेट और 6 आईटी सेक्टर से टॉप 100 में।
 
टॉप 100 में शामिल चार महिलाएं

सेक्टरनेट वर्थफोर्ब्स की लिस्ट में पोजिशन
सावित्री जिंदलस्टील3.8 अरब डॉलर
23
लीना तिवारीफार्मा1.9 अरब डॉलर54
इंदु जैनमीडिया1.9 अरब डॉलर57
विनोद गुप्ताइलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट1.6 अरब डॉलर74
 
मुकेश अंबानी लगातार 9वीं बार भारत के सबसे अमीर शख्स
मुकेश अंबानी लगातार नौवीं बार भारत के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में उन्हें पहली पोजिशन पर रखा गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अंबानी की नेट वर्थ 18.9 अरब डॉलर (एक लाख बीस हजार करोड़) है। हालांकि, इसमें पिछले साल के मुकाबले 4.7 बिलियन डॉलर (करीब 30 हजार करोड़) की कमी आई है। ऑयल की घटती कीमतों की वजह से उनके पेट्रोकेमिकल्स के बिजनेस पर बड़ा असर पड़ा है। वहीं, उनके भाई अनिल अंबानी 13वीं पोजिशन से फिसलकर 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अनिल की नेट वर्थ 2.9 अरब डॉलर है। स्टील किंग लक्ष्मीनारायण मित्तल की नेटवर्थ पिछले साल के 4.6 बिलियन डॉलर के मुकाबले अब घटकर 11.2 बिलियन डॉलर रह गई है। इस साल वे भारतीय अमीरों की सूची में आठवें नंबर पर हैं। 
 
दूसरे नंबर पर दिलीप संघवी कायम
सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप संघवी भारतीय अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं, विप्रो के अजीम प्रेमजी भी तीसरे नंबर पर कायम हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले गुजरात बेस्ड अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 7 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ 11वें, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक के वाइस चेयरमैन और एमडी उदय कोटक 6.5 बिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी के साथ 12वें नंबर पर हैं।
 
सबसे ज्यादा किसकी बढ़ी नेट वर्थ?
वैक्सीन के कारोबार से जुड़े पूनावाला की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। 2014 में 6.2 बिलियन डॉलर के मुकाबले उनकी नेटवर्थ इस साल 7.9 बिलियन डॉलर हो गई है। वे लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं। पूनावाला ने हाल ही में मुंबई में 750 करोड़ का बंगला लिंकन हाउस खरीदा था।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment