जिन्दगी छोटी है, अफेयर करो, इसे रंगीन मनाओ, मौज करो, अपनी सेक्स इक्षाओं की पूर्ती करो। ये कहना है दो महिलाओं द्वारा शुरू की गयी ऑनलाइन डेटिंग साईट आसले मैडिसन का। शादीशुदा लोगों को अफेयर करने के लिए उकसाने वाली और अफेयर की सुविधा प्रदान करने वाली इसी ऑनलाइन वेबसाइट आसले मैडिसन पर बहुत बड़ा खतरा मडरा रहा है। कुछ दिनों पहले यह वेबसाइट हैक कर की गयी थी और हैकरों ने इसकी जानकारी देने के लिए एक यूजर का डेटा भी दुनिया के सामने रखा था। ताजा खबर के मुताबिक हैकरों ने इस वेबसाइट के करीब 38 मिलियन यूजर (3 करोड़ 88 लाख यूजर) के डेटा को सार्वजनिक करने का फैसला किया है। हैकरों को कहना है कि अपने पार्टनर्स को धोखा देकर अफेयर करने वाली महिलाओं की पोल खुलनी चाहिए क्यूंकि ऐसे लोग माफी के लायक नहीं हैं।
हैकरों ने आसले मैडिसन साइट बंद करने की चेतावनी दी थी। उनका आरोप था कि यह साइट फेक है और इसके करीब 80 फीसदी मेंबर मेल हैं।
आज हैकरों ने चोरी किये गए डाटा को कई सोर्सेज के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया। धोखा देने वाली महिलाओं में बैंकर्स भी हैं, बड़ी बड़ी अधिकारी भी हैं और वेटिकन स्टाफ भी।
कैसी जानकारियां है डाटा में
आसले मैडिसन के विश्व भर में करीब 38 मिलियन मेम्बर हैं। हैकरों ने उन सभी मेंबर का करीब 9.7 GB डाटा डार्क वेब पर पोस्ट कर दिया। इस डाटा में चीटिंग करने वाली महिलाओं का सभी विवरण जैसे एड्रेस, फ़ोन नंबर, क्रेडिट कार्ड डाटा की जानकारियां हैं। साथ ही इसमें महिलाओं की सेक्स इक्षाओं, सेक्स कल्पनाओं, उन्हें पैसे मर्द चाहियें और उनकी प्रोफाइल फोटो भी है। वेबसाइट की मालिक ने हैक को आपराधिक मामला बताते हुए FBI से जांच की अपील की है।
क्या है आसले मैडिसन
Ashley Madison कनाडा से सम्बंधित ऑनलाइन डेटिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट है। यह वेबसाइट ऐसे लोगों के लिए बनाई गयी है जो शादी के बार अफेयर या दूसरा अफेयर या तीसरा अफेयर करना चाहते हैं। इस वेबसाइट का स्लोगन है ‘जिंदगी छोटी है, एक अफेयर करो’, यह वेबसाइट 2001 में दो महिलाओं आसले और मैडिसन द्वारा शुरू की गयी थी। इस एडल्ट साइट के हर महीने कम से कम 124 मिलियन विज़िटर हैं और इसका स्थान एडल्ट साइट्स में 18वां है।
इस कंपनी पर दुनिया का ध्यान उस वक्त गया था जब 15 जुलाई को हैकरों ने इसके ग्राहकों का डेटा चोरी कर लिया था। इस डेटा में उनके नाम, पता, सेक्सुअल कल्पनायें और क्रेडिट कार्ड की जानकारी थी। हैकरों ने कंपनी को धमकी दी थी कि अगर आसले मैडिसन और दूसरी साइट एविड मीडिया साइट establishedman.com पूरी तरह से बंद नही की गयी तो वे चोरी किये गए डेटा को सार्वजनिक कर देंगे। 22 जुलाई को हैकरों ने एक ग्राहक के नाम का खुलासा कर भी दिया था। हैकरों ने यह भी कहा था कि अगर उनकी बात नहीं मानी गयी तो 18 अगस्त को सभी नाम सार्वजनिक कर दिए जाएंगे और उन्होंने ऐसा कर भी दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment