देश के कई शहरों में अब पब्लिक वाई-फ़ाई हैं जहाँ आप लॉग-इन कर सकते हैं.
फ्री वाई-फ़ाई पर आपके डेटा का क्या होगा, उसके बारे में आपने कभी सोचा है?
चूंकि इस डेटा नेटवर्क पर कई और लोग कनेक्टेड होते हैं और दूसरों की तरह ही आपका भी कनेक्शन बिना पासवर्ड के होता है तो आपके बारे में सारी जानकारी पर दूसरों की नज़र हो सकती है.
पब्लिक वाई-फ़ाई पर कोई भी सभी कनेक्टेड डिवाइस की लिस्ट देख सकता है.
उसके बाद आपके बारे में पता करना बहुत मुश्किल नहीं होगा. ऐसे नेटवर्क पर आपके बारे में जो भी डेटा है वो एन्क्रिप्टेड नहीं होता है. उस जानकारी को कोई भी हैक कर सकता है.
पब्लिक वाई-फ़ाई नेटवर्क के फैलने से 'डिजिटल इंडिया' का सपना साकार हो सकेगा.
लेकिन अगर आप मोबाइल पर कोई बैंकिंग ट्रांज़ैक्शन कर रहे हों तो ऐसी जानकारी का भी ग़लत हाथों में पड़ने का ख़तरा है इसलिए पब्लिक वाई-फ़ाई पर कुछ सावधानी ज़रूर बरतें.
ऑनलाइन दुनिया में जो भी जानकारी, वीडियो, फ़ोटो वग़ैरह है उसमें शेयरिंग का अहम हिस्सा है. जब भी आप ऐसे पब्लिक वाई-फ़ाई नेटवर्क पर हों, तो शेयर करने से बचें.
अगर मैलवेयर से सुरक्षा के लिए आप सॉफ़्टवेयर अपने स्मार्टफ़ोन पर डाउनलोड करके रखेंगे तो आपका डेटा वायरस या हैकर्स से सुरक्षित रहेगा.
अगर आप कभी भी क्रेडिट कार्ड या बैंक से जुडी कोई जानकारी दे रहे हैं तो हमेशा https वाली वेबसाइट होनी चाहिए.
अपने अलग ईमेल के लिए अलग पासवर्ड ही रखना चाहिए.
घर के कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए फ़ायरवॉल का इस्तेमाल हमेशा आपकी सुरक्षा करेगा.
Blogger Comment
Facebook Comment