मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद कस्बे में विस्फोटक की दुकान में हुए धमाके में 82 लोगों की मौत हो गई जबकि झाबुआ के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने पुष्टि की है कि 150 लोग घायल हु्ए हैं।
विस्फोट करीब सुबह 8.30 बजे हुआ। उस समय कस्बे का बाजार खुल चुका था और रेस्टोरेंटों पर भी काफी भीड़ थी। विस्फोटक बेचने वाली दुकान से शुरू हुए धमाके पास के रेस्टोरेंट और होटल तक पहुंच गए।
दुकान में जिलेटिन की छड़ें और दूसरे विस्फोटक काफी मात्रा में रखे हुए थे। सबसे पहले इन विस्फोटकों में धमाका हुआ और फिर पास के रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में भी धमाके होते गए। धमाके में पास की एक दो मंजिला होटल भी ध्वस्त हो गई।
उस समय रेस्टोरेंट में काफी भीड़ थी। धमाका इतना जोरदार था कि रेस्टोरेंट की दीवार पूरी तरह गिर गई और क्षत-विक्षत शव इधर उधर बिखर गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकस हो गया और वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। झाबुआ के एसपी और इंदौर रेंज के आईजी की भी मौके पर पहुंचने की खबर है।
घायलों को झाबुआ और रतलाम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। विस्फोटकों में धमाके की वजह क्या रही, अभी इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
सुबह सुबह चाय नास्ते का समय होने के चलते रेस्टोरेंट पर काफी भीड़ थी और ज्यादा लोग इस विस्फोट की चपेट में आ गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर के अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि झाबुआ के पेटलाव में हुई त्रासदी हृदय विदारक है।
पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा है कि मृतको के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रुप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे को लेकर मीटिंग भी बुलाई है। राज्य के गृहमंत्री बाबू लाल गौर ने कहा कि ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं
झाबुआ ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट में इतने लोगों की मौत हो जाना बेहद दुःखद है।
उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाए उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनो को इस ब्लास्ट में खो दिया।
उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाए उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनो को इस ब्लास्ट में खो दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment