गैजेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन मेकर श्याओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 4 की कीमत भारत में कम कर दी है। कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस बात की घोषणा की है। Mi 4 के दोनों मॉडल्स भारतीय बाजार में 2000 रुपए सस्ते हो गए हैं।
कितनी कम हुई कीमत-
श्याओमी Mi 4 के 16 GB मॉडल की कीमत 19999 रुपए से कम होकर 17999 रुपए हो गई है। इसके अलावा, 64GB मॉडल की कीमत 23999 रुपए से कम होकर 21999 रुपए हो गई है। ये प्राइस ड्रॉप परमानेंट है।
गौरतलब है कि 23 अप्रैल को श्याओमी का ग्लोबल इवेंट भारत में होने जा रहा है। ये पहली बार है जब कंपनी ने किसी ग्लोबल लॉन्च के लिए भारत को चुना है। इस इवेंट में Mi 5 या Mi 4i स्मार्टफोन लॉन्च होगा जो कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है।
* आईफोन जैसा लुक-
श्याओमी का ये फोन आईफोन 5 और आईफोन 5S का लुक लिए हुए है।
* MIUI 6-
इस फोन में MIUI वर्जन 6 यूजर इंटरफेस है। ये यूजर इंटरफेस होम स्क्रीन में iOS (एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम) जैसा लुक देता है। इसके अलावा, यूजर्स कई फीचर्स अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें नोटिफिकेशन उनकी इम्पॉर्टेंस के हिसाब से स्क्रीन पर दिखाए जाते हैं। इसी के साथ, इस यूजर इंटरफेस के कारण यूजर्स फोन में कोई काम करते हुए भी कॉल कर सकते हैं। इस यूजर इंटरफेस की अपडेट्स Mi3, रीडमी नोट 4G में फरवरी और मार्च में होंगी।
* 3GB रैम और तेज प्रोसेसर-
इस फोन में 3GB रैम के साथ 2.5 GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग और हेवी ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए ये अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
* डिस्प्ले-
श्याओमी Mi4 में 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। ये फुल एचडी डिस्प्ले है (1920*1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन) देता है। श्याओमी कंपनी के मुताबिक, ये आईफोन 5S से 17 प्रतिशत बेहतर कलर डिस्प्ले कर सकता है।
श्याओमी Mi4 में 72.3 प्रतिशत बॉडी स्क्रीन है। स्क्रीन की डेन्सिटी भी ज्यादा है। इस फोन में 441 पिक्सल प्रति इंच की डेन्सिटी है। ज्यादा पिक्सल डेन्सिटी के कारण फोन की विजिबिलिटी बेहतर होती है। ये LCD कैपेसिटिव टच स्क्रीन 16 मिलियन कलर डिस्प्ले कर सकती है।
* ऑपरेटिंग सिस्टम और यूजर इंटरफेस-
श्याओमी Mi4 में एंड्रॉइड किटकैट 4.4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। एंड्रॉइड का ये वर्जन पिछले साल लॉन्च हुआ है। इसी के साथ, इस फोन में कंपनी का अपना MIUI वर्जन 6 यूजर इंटरफेस है। इस यूजर इंटरफेस की खासियत इसकी सेटिंग्स है। इसके जरिए यूजर्स आसानी से फोन का कलर, मोशन कंट्रोल, कस्टमाइजेशन और सिक्युरिटी कंट्रोल कर सकते हैं। MIUI के कारण होम स्क्रीन काफी कुछ iOS जैसा लुक देती है।
* कैमरा फीचर्स-
कैमरा फीचर्स की बात करें तो MIUI यूजर इंटरफेस के कारण इस फोन में मैनुअल कैमरा कंट्रोल्स काफी अच्छे दिए गए हैं। इसके अलावा, ऑटो कंट्रोल्स भी हैं।
इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है। इसी के साथ, लो लाइट कंडिशन में फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश और कई तरह के इफेक्ट्स दिए गए हैं। इसमें फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है। इसी के साथ, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा से भी फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।
* पावर और मेमोरी-
इस फोन में 2.5 GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। डिस्प्ले स्क्रीन आजकल आने वाले सभी मिड-रेंज स्मार्टफोन्स की तरह है। इसके अलावा, फोन में काफी पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर यूजर्स को हाई-स्पीड दे सकता है। मल्टीटास्किंग के शौकीन लोगों के लिए 3 GB रैम दी गई है। एक साथ 2.5 GHz का प्रोसेसर और 3 GB रैम HD गेम्स, हैवी ऐप्स और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन पेयर साबित हो सकते हैं। स्पीड के मामले में यूजर्स को दिक्कत नहीं होगी। इस फोन में 3080 mAh की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के हिसाब से 280 घंटों का टॉकटाइम देती है।
* नहीं है कार्ड स्लॉट -
अगर मेमोरी की बात की जाए तो इस फोन में 16 GB और 64GB के मेमोरी वेरिएंट्स दिए गए हैं। एक बड़ी कमी जो इस फोन में है, वो है मेमोरी कार्ड स्लॉट की कमी। अगर यूजर्स ने 16GB मेमोरी वाला वेरिएंट लिया है तो उन्हें मेमोरी की कमी हो सकती है। कंपनी के मुताबिक, बैटरी चार्जिंग के मामले में ये फोन सबसे तेज कहा जा सकता है। Xiaomi के CEO ली जुन के अनुसार, अगर इस डिवाइस को नॉर्मल इस्तेमाल किया जा रहा है, तो ये फोन 60 प्रतिशत चार्जिंग सिर्फ 1 घंटे में पूरी कर देगा।
Blogger Comment
Facebook Comment