सिंगर और एक्ट्रेसय एरियाना ग्रांडे ने चौकाने वाला खुलासा किया है। यह खुलासा उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा हुआ है। ऐसे खुलासे आमतौर पर नायिकाएं करने से बचती हैं। इन बातों को वह छिपाकर ही रखती हैं। एरियाना ग्रांडे ने बताया है कि वह बहुत कम कपड़े पहनकर सोती हैं। और यह उनकी पुरानी आदत है। एरियान के मुताबिक ऐसा करना उनकी आदत बन चुका है। जब वह कहीं घर से बाहर होती हैं तो वह अपनी इस आदत को बहुत मिस करती हैं। रियाना इन दिनों रैपर बिग सीन को डेट कर रही हैं।एरियाना ग्रांडे ने बताया कि कम कपड़े पहनकर सोने की सलाह उन्हें अपनी दादी से मिली थी। हालांकि एरियाना का तो यहां तक कहना है कि उनकी दादी उन्हें बिना कपड़े यानी न्यूड होकर सोने की सलाह देती थीं।एरियाना ने अपनी दादी की न्यूड होकर सोने की सलाह तो नहीं मानी, लेकिन वह कम कपड़े पहनकर जरूर सोती हैं। वेबसाइट "कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम" के अनुसार, 21 वर्षीया एरियाना ने कहा कि मैं बहुत कम कप़डे पहनकर सोती हूं। मेरी दादी मुझे इस तरह सोने के लिए इंस्पायर्ड किया है।'' इसके साथ ही एरियाना ने बताया कि वह कभी-कभी अपने कुत्तों को भी अपने पास सुला देती हैं, क्योंकि उन्हें कुत्तों से बेहद प्यार है। एरियाना ने बताया, ''मेरे पास चार कुत्ते ओफेलिया, कोको, टूलूस और फॉक्स हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment