रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए तमिलनाडू सरकार ने गुरुवार को मस्जिदों में मुफ्त चावल बांटने का निर्णय लिया।मुख्यमंत्री जे जयललिता ने 4,600 टन चावल को करीब 3,000 मस्जिदों में बांटने का आदेश दिया है।
जयललिता के पूर्व कार्यकाल के दौरान ही वर्ष 2001 में यह स्कीम शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने इस स्कीम का स्वागत किया है और चावल बांटने के इस स्कीम को जारी रखने के लिए कहा था, मैंने मस्जिदों में इस बात के लिए आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला कलेक्टरों को आदेश दिया गया है कि वे मस्जिदों को पर्याप्त मात्र में चावल प्रदान करें। इस स्कीम से 3,000 मस्जिदों को लाभ मिलेगा और इसमें कुल खर्च 2.14 करोड़ रुपए आएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment