देश भर में जहां लोग इस्लाम धर्म और इसके मानने वालो पर उंगिलयां उठाते नहीं थक रहे हैं वही दूसरी तरफ इस्लाम धर्म के लोग अपनी मेहनत और लगन से पूरे देश में अपनी सफलता का परचम लहराते नज़र आ रहे हैं. कुछ दिन पहले जहां इंग्लैंड में एक इस्लाम धर्म के मानने वाले को मेयर पद पर रख गया था तो वही इस बार ऑस्ट्रैलिा में रहने वाली और श्रीलंका की मूल निवासी, एक मुस्लिम महिला को मजिस्ट्रेट पद के लिए नियुक्त किया गया हैं.
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली उर्फ़ मसूद, क्रिमनल, चाइल्ड प्रोटेक्शन और फैमिली लॉ के तहत अपनी सेवाएं समाज को देती आ रही हैं. इसी बिना पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अटॉर्नी जर्नल मार्टिन पकुला ने बीते दिनों, उर्फ़ की देश के प्रति उनकी मेहनत और मोहब्बत को देखते हुए उन्हें कोर्ट ऑफ विक्टोरिया में मजिस्ट्रेट पद पर नियुक्त किया हैं.
इस घोसना के बाद अटॉर्नी जर्नल मार्टिन पकुला ने कहा कि, “उर्फ़ मसूद काफी सालो से देश कि लिए बेहतरीन काम कर रही हैं. देश को इस वक़्त उर्फ़ की ज़रूरत एक मजिस्ट्रेट कि रूप में हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए उनको मजिस्ट्रेट कि लिया नियुक्त किया जाता हैं.
Blogger Comment
Facebook Comment