गुजरात के मुस्लिम नेता और कई मुस्लिम संगठनों ने धार्मिक आधार पर हाजी अली दरगाह में प्रवेश के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया जताई है। वहीं जमाते इस्लामी ने तृप्ति देसाई की कड़ी आलोचना की है।
हाजी अली दरगाह में महिलाओं के जाने पर रोक लगाने के संबंध में ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के गुजरात इकाई अध्यक्ष मुफ्ती रिजवान तारापवरी ने कहा कि इस्लामिक व्यवस्था में महिलाओं को कब्रिस्तान और दरगाहों पर जाने से मना किया गया है। मज़ार भी कब्रिस्तान का एक रूप है और ऐसी जगह पर औरतें अगर जाती हैं तो शरीयत का उल्लंघन होता है। अगर औरतो को इबादत करना है तो मस्जिद में जाए
वहीं जमाते इस्लामी गुजरात इकाई के अध्यक्ष शकील अहमद राजपूत ने भी तृप्ति देसाई के कदम की कड़ी निंदा की और कहा कि महिलाओं को कब्र पर जाने की मनाही है।तृप्ति देसाई ने घोषणा की कि वह 28 अप्रैल को हाजी अली दरगाह जाएंगे और वहां कब्र पर अपना माथा टिकें जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment