यमन के आदेन से अगवा किए गए एक भारतीय पादरी की हत्या की जा सकती है। सोशल मीडिया में उड़ रही अफवाहों पर भरोसा किया जाए तो गुड फ्राइडे के दिन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) उन्हें मौत के घाट उतार सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय मूल के टॉम उझुन्नलिल को आईएसआईएस के आतंकियों ने आदेन में एक घर में हमला करने के दौरान अगवा कर लिया था। 4 मार्च को हुए इस हमले में आतंकियों ने 16 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसमें 4 नन भी शामिल थी। ये सभी लोग एक ईसाई मिशनरी के लिए कार्यरत थे। इस हमले के बाद पादरी टॉम को कभी नहीं देखा गया। फ्रांसिस्कन सिस्टर्स के एक फेसबुक पोस्ट के मुताबिक उन्हें इस बात की सूचना दी गई थी कि टॉम को प्रताड़ित किया जा रहा है और गुड फ्राइडे के दिन उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
हालांकि, अब तक किसी को यह नहीं पता है कि आखिरकार फादर टॉम कहां पर हैं। इसके अलावा किसी संगठन ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली जिससे की कुछ कयास लगाया जा सके। ईसाई वेबसाइट अलेटीयन में हमले से पहले एक नन के द्वारा लिखे गए खत को छापा गया था जिससे मुताबिक उनके पास कुछ युवक भागते हुए आए थे और कहा कि आईएसआईएस के आतंकी उन्हें मारने के लिए आ रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय मूल के टॉम उझुन्नलिल को आईएसआईएस के आतंकियों ने आदेन में एक घर में हमला करने के दौरान अगवा कर लिया था। 4 मार्च को हुए इस हमले में आतंकियों ने 16 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसमें 4 नन भी शामिल थी। ये सभी लोग एक ईसाई मिशनरी के लिए कार्यरत थे। इस हमले के बाद पादरी टॉम को कभी नहीं देखा गया। फ्रांसिस्कन सिस्टर्स के एक फेसबुक पोस्ट के मुताबिक उन्हें इस बात की सूचना दी गई थी कि टॉम को प्रताड़ित किया जा रहा है और गुड फ्राइडे के दिन उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
हालांकि, अब तक किसी को यह नहीं पता है कि आखिरकार फादर टॉम कहां पर हैं। इसके अलावा किसी संगठन ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली जिससे की कुछ कयास लगाया जा सके। ईसाई वेबसाइट अलेटीयन में हमले से पहले एक नन के द्वारा लिखे गए खत को छापा गया था जिससे मुताबिक उनके पास कुछ युवक भागते हुए आए थे और कहा कि आईएसआईएस के आतंकी उन्हें मारने के लिए आ रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment