दुनिया भर में इस्तेमाल की जाने वाली फेसबुक की इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप 2017 से कई मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करना बंद कर देगी। ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दूसरे सभी ब्लैकबेरीओएस को व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। इस लिस्ट में नोकिया के सिम्बियन एस40 और एस60 वेरिएंट भी शामिल हैं। इसके अलावा एंड्रॉयड 2.1 एक्लेयर, एंड्रॉयड 2.2 फ्रोयो और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम को भी व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं मिलेगा।
व्हाट्सऐप ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट पर ऐलान किया कि कंपनी इस साल के अंत तक इन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को अपना सपोर्ट देना बंद कर देगी। कंपनी के मुताबिक, जब 2009 में व्हाट्सऐप लॉन्च हुआ था तब बाजार अलग था। उस समय बाजार में एंड्रॉयड और आईओएस पर चलने वाली डिवाइस सिर्फ 25 प्रतिशत थी, जबकि 70 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ब्लैकबेरी और नोकिया का प्रभुत्व था।
व्हाट्सऐप के अनुसार, ''ये मोबाइल डिवाइस व्हाट्सऐप के लिए जरूरी रही हैं, लेकिन आने वाले समय में अपने एप्लिकेशन को बढ़ावा देने के लिए हमें जिन चीजों की जरूरत है अब ये डिवाइस उस मुताबिक नहीं हैं। हमारे लिए यह निर्णय लेना एक कठिन फैसला था, लेकिन व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर रहे यूजर को उनके दोस्तो और परिवारों से बेहतर तरीके से जुड़े रखने के लिए ऐसा करना पड़ा। अगर आप भी इन डिवाइस के यूजर हैं तो व्हाट्सऐप से जुड़े रहने के लिए 2016 के अंत तक नई एंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज फोन ले लीजिये। ''
जहां तक ब्लैकबेरी यूजर की बात है तो वाकई उनके लिए यह सबसे ज्यादा चौंकाने वाली खबर है। ब्लैकबेरी ने भी इस साल मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करने का इशारा किया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन चेन ने दिसंबर में पहले कहा था कि पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन 'ब्लैकबेरी प्रिव' यदि सफल रहता है, तो हम 2016 में एक और महंगी श्रेणी के स्मार्टफोन पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। जनवरी में ही ब्लैकबेरी 10 यूजर को कंपनी ने भरोसा दिया था कि पहले से ज्यादा सुरक्षा और सुधार के साथ ब्लैकबेरी 10.3.4 ओएस को इस साल लॉन्च किया जाएगा।
पिछले हफ्ते ही व्हाट्सऐप को शुरू हुए सात साल हुए हैं। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि फिलहाल दुनिया भर में 1 बिलियन एक्टिव व्हाट्सऐप यूजर हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment