नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर औपचारिक ऐलान कर दिया है. 30 नवंबर को Vivo का नया फ्लैगशिप X6 लॉन्च होगा. चीन की सोशल साइट वीबो पर कंपनी ने इस फोन के लॉन्च तारीख और नाम की जानकारी दी है.
इस फोन को लेकर कंपनी अपने टीजर लगातार जारी करती रही है और ये स्मार्टफोन बेहद हाईटेकनीक से लैस होगा.X6 में डुअल फास्ट चार्जिंग तकनीक और 4जीबी की दमदार रैम का इस्तेमाल किया गया है. जो इस फोन की परफॉमेंस को काफी बेहतरीन बचाएगा. इस फ्लैगशिप में फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा दी गई है. Vivo X6 सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वैरिएंट के साथ लॉन्च होगा.
Vivo X6 को चीन की स्पेसिफिकेशन वेबसाइट teena पर लिस्ट किया जा चुका है. teena लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440x2560 है. इसका प्रोसेसर डेका-कोर मीडियाटेक हेलियोX20 प्रोसेसर दिया गया है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 4जीबी की दमदार रैम दी गई है. वहीं इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है जिसे बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन 5.1 लॉलिपॉप पर काम करेगा.
कैमरे की बात करें तो इस फ्लैगशिप में 21मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा वहीं 12 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. इतना ही नही इस फोन में 4000mAh की सबसे दमदार बैटरी होगी. कनेक्टिविटी की बात करें तो ये फोन डुअल सिम, 4G होगा.
Blogger Comment
Facebook Comment