कुछ दिन पहले ही मुस्लिम होने के नाते एमबीए ग्रैजुएट जीशान अली को मुंबई की डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी नहीं मिलने को लेकर काफी विवाद हुआ था. अब ऐसा ही एक मामला कोलकाता में भी सामने आया है. एक व्यक्ति को इसलिए अपनी नौकरी गंवानी पड़ी क्योंकि उसने दाढ़ी बढ़ाना शुरू कर दिया था.
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक आधुनिक ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में जनरल मैनेजर (माइन्स) के पद पर छह साल से कार्यरत मोहम्मद इस्माइल को मई 2014 में हज से लौटने के बाद इस साल अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. इस्माइल हज से लौटने के बाद दाढ़ी बढ़ाने लगा था. लौटने के बाद पहले तो उसकी सैलरी आधी कर दी गई. इस साल मार्च तक उसके साथ ऐसा ही होता रहा जिसके बाद उसने कंपनी के मैनेजिंग एडिटर मनोज अग्रवाल से इस बारे में बात करने का मन लिया.
जब इस्माइल ने अपनी बची हुई सैलरी मांगी तो ऑफिस गार्ड्स ने उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. अग्रवाल ने उसे 'आतंकवादी' तक कह डाला. इस्माइल ने कहा, 'मैं जब हज यात्रा करके लौटा तो मैं दाढ़ी बढ़ाने लगा. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि मैं उसे धमकाने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे आतंकवादी कहा. मुझे मेरी ही सरजमीं पर आतंकवादी कहा गया यह बहुत शर्मनाक है.'
इसके बाद इस्माइल ने ह्यूमन राइट्स कमिशन, माइनॉरिटी कमिशन और यहां तक की चीफ मिनिस्टर ऑफिस तक यह बात पहुंचाई लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. उसने एमडी मनोज अग्रवाल के खिलाफ बेलीगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की.
कंपनी ने इस्माइल के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उसे फ्रॉड करार दिया है. मनोज अग्रवाल के भाई ने कहा, 'इस्माइल जो कुछ कह रहा है वह सब झूठ है. उसने हमारा दफ्तर बर्बाद करने की धमकी दी. वह धोखेबाज है.' अब इस्माइल ने कोलकाता हाई कोर्ट में जाने का मन बना लिया है.
पश्चिम बंगाल असेंबली में लेफ्ट विंग के विधायकों ने बेलीगंज पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इन चार्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मीडिया में इस खबर के पहुंचते ही इस्माइल के पास कंपनी से एसएमएस आया कि वो पहले का सारा हिसाब करने के लिए तैयार हैं. लेकिन अब इस्माइल को न्याय चाहिए.
Blogger Comment
Facebook Comment