नयी दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े वादे किए। महिला सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया, लेकिन उनके वादे तो वादे ही रह गए। दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद महिलाओं के प्रति होने वाले घिनौने अपराधों की तादात में कोई कमी नहीं आई हैं।
दिल्ली में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद है उसका अंजादा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीच सड़क से महिला को किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप किया जाता है। दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके ऐसी ही वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। कार सवार अपराधियों ने युवती को ऑटो से खींचकर उसका उपहरण किया और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक महिला एक शादी समारोह से अपने घर लौट रही थी उसी दौरान डिफेंस कॉलोनी में उसे ऑटो से उतारकर आरोपियों ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया। वो लोग उसे खानपुर के एक मकान में ले गए और वहां बारी-बारी से उसका रेप किया।
पुलिस के मुताबिक महिला बड़े शादी समारोहों में मेहमानों का वेलकम करने का काम करती है। इसी दौरान वो शादी समारोह से लौट रही थी। उसने घर से ले जाने और रात में समारोह के नजदीक पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन तक छोड़ने के लिए एक ऑटो वाले को तय कर रखा था। शनिवार देर रात ऑटो ड्राइवर सोनू जब उसे मूलचंद मेट्रो स्टेशन छोड़ने के लिए निकला तो रास्ते में कार सवार युवकों से महिला को जबरन खींचकर कार में डाल लिया और उसे लेकर वहां से फरार हो गए। ऑटो ड्राइवर ने कार का नंबर नोट करके महिला के किडनैप होने की खबर 100 नंबर पर पुलिस को दे दी।बाद में महिला से मिली जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। युवती ने इनमें से तीन पर गैंग रेप का आरोप लगाया है।
Blogger Comment
Facebook Comment