कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं कराकर रणनीतिक भूल की।
नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने एक रणनीतिक भूल की। मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। लोकसभा चुनाव के बाद हमें तुरंत विधानसभा चुनाव कराना चाहिए था। हम दिल्ली आसानी से जीत गए होते। पर काफी समय बीत गया।’ उन्होंने कहा कि भाजपा को आत्म-मंथन करना होगा और अपना जनाधार बढ़ाने के तौर-तरीके तलाशने होंगे।
नायडू ने कहा, ‘निश्चित तौर पर दिल्ली के चुनाव एक झटका हैं पर दिल्ली में भाजपा का आधार कायम है। हमारे वोट कायम हैं।’ उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के वोट ‘आप’ को मिले हैं। भाजपा नेता ने कहा, ‘इस चुनाव में भाजपा के लिए एक सबक है। सबक यह है कि यदि बाकी सभी पार्टियां एक साथ हो जाएं, तो आपको चुनाव जीतने की स्थिति में होना चाहिए। इससे पहले, चौतरफा, पांच तरफा मुकाबले होते थे पर अब कुछ पार्टियों ने फैसला किया है कि वे अन्य पार्टियों को अपना समर्थन देंगे।’
नायडू ने कहा कि ‘आप’ ने पानी और बिजली की कीमतों में कमी लाने का वादा दिल्लीवासियों से किया पर भाजपा यह नहीं कर सकी। उन्होंने कहा, ‘हम यह नहीं कह सके क्योंकि हम दिल्ली की माली हालत जानते हैं।’ केंद्रीय मंत्री ने ‘आप’ की सरकार को शुभकामनाएं भी दी।
Blogger Comment
Facebook Comment