रालेगण सिद्धी (महाराष्ट्र) : भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने आज अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका एक स्वयंसेवक दिल्ली का मुख्यमंत्री बना है।
अन्ना हजारे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने मतगणना के दिन भी अरविंद को बधाई दी थी। मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर मैं फिर उन्हें बधाई देता हूं। मुझे गर्व है कि हमारे एक स्वयंसेवक ने दिल्ली में सरकार बनाई है।’ उन्होंने कहा, ‘अब जो सरकार चलाएंगे, मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वे दिल्ली को एक भ्रष्टाचार मुक्त और आदर्श शहर बनाएंगे जो बाद में पूरे देश के लिए एक उदाहरण साबित होगा।’
हजारे ने कहा, ‘उन्होंने हमारे साथ कई सालों तक काम किया और अब मुख्यमंत्री, मंत्री बने हैं। मैंने पहले भी कहा था कि बेदी जीते चाहे केजरीवाल जीते, दोनों हमारे स्वयंसेवक रहे हैं।’ टीम अन्ना के पूर्व सदस्य केजरीवाल ने रामलीला मैदान में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हजारे को आमंत्रित किया था। हजारे ने कुछ साल पहले रामलीला मैदान में ही आंदोलन किया था। बहरहाल, अन्ना हजारे शपथ-ग्रहण समारोह में नहीं आ सके।
Blogger Comment
Facebook Comment