नई दिल्ली : अभिनेत्री सनी लियोन की फिल्म 'एक पहले लीला' अपने रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सनी लियोन अब तक के अपने सबसे ज्यादा मादक एवं कामुक अवतार में नजर आएंगी। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले जारी हुआ है। फिल्म के एक सीन में सनी लियोन को कामुक दिखाने के लिए 100 लीटर दूध से स्नान कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'मस्तीजादे' की अभिनेत्री सनी लियोन इस दृश्य को आसानी से कर सकें इसके लिए दूध में गरम पानी मिलाकर उसे पतला किया गया। कुछ ही दिन पहले राजस्थान की कड़कड़ाती ठंड में सनी ने फिल्म के इस स्पेशल सीन को शूट किया था। हालांकि, दूध में पानी मिलाने के बाद भी अभिनेत्री की त्वचा पर चकते पड़ गए लेकिन उन्होंने फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी। एक पेशेवर की तरह सनी ने आगे के दृश्य शूट किए।
अभिनेत्री की यह फिल्म कई वजहों से सुर्खियों में है। इस फिल्म में सनी लियोन को देसी और कामुक अवतार में पेश किया जा रहा है। यही नहीं इस फिल्म में सनी 'ढोली तारो' गीत पर नृत्य करती भी नजर आएंगी।
बोल्ड सीन से भरपूर इस फिल्म में मिस्ट्री और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। इस फिल्म का निर्देशन बॉबी खान ने किया है। फिल्म में सनी के अलावा जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment